हरिद्वार, नवम्बर 6 -- भाजपा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बैठक गुरुवार को कटारपुर के इंद्रप्रस्थ बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 9 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने की। संचालन जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता हमेशा से संगठन की रीढ़ रहे हैं। जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाती है, उसे समय पर पूरा करना उनकी कार्यशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, वंचितों और आमजन के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।...