लोहरदगा, सितम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सोमवार को लोहरदगा में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आई। जिला अध्यक्ष सामेला भगत के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने प्रधानमंत्री की मां का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का जुलूस जिला कार्यालय से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचा। जहां महिलाओं ने बैनर और पोस्टर लेकर कांग्रेस और विपक्षी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष सामेला भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान देश की महिलाएं कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। जब तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव माफी नहीं मांगते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। भाजपा...