नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, (प्र.सं.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का कथित एआई वीडियो साझा करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी भाजपा दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकेत गुप्ता की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज की गई है। पुलिस तकनीकी आधार पर मामले की जांच कर रही है। यह मामला कांग्रेस और बिहार कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, 10 सितंबर, 2025 को शाम 06:12 बजे कांग्रेस की आधिकारिक एक्स हैंडल (आईएनसी बिहार) से एक एआई जनरेटेड फर्जी वीडियो जारी किया गया था। भाजपा का कहना है कि यह वीडियो न केवल प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए बनाया गया, बल्कि महिला गरिमा और मातृत्व का भी अपमान है। शिकायत में यह भी कहा...