रुडकी, जुलाई 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का आयोजन रविवार को पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन के आवास पर किया गया। कार्यक्रम में विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए। सिविल लाइंस स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में उपस्थित भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 124वें एपिसोड को चुना। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पूरा देश आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। जब देश के मुखिया सीधे जनता के सामने अपनी बात को रखते हैं तो लोग न सिर्फ उन्हें सुनते हैं बल्कि उस पर अमल भी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...