अररिया, सितम्बर 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने रविवार को बटराहा स्थित अपने आवास पर भाजपा कार्यकत्ता व अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 125 वां एपीसोड सुने। आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि मन की बात सिर्फ एक संवाद नहीं बल्कि यह देशवासियों की आकाक्षाओं और संकल्पों की प्रेरणा का माध्यम है। मोदी जी के संदेश ने हम सभी कार्यकत्ताओं को सामाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और मजबूती से निभाने का संकल्प दिया। मौके पर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र नाथ ठाकुर, अनिल झा, दिनेश मंडल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...