पटना, नवम्बर 5 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में अगले तीन दिनों तक लगातार चुनावी सभाएं होंगी। इसी क्रम में गुरुवार को भागलपुर और अररिया के फारबिसगंज में वह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, सात को औरंगाबाद तथा आठ नवंबर को बेतिया और सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री की सभाएं होंगी। विधानसभा चुनाव 2025 में प्रधानमंत्री की अब-तक आठ सभाएं हो चुकी हैं। उनकी पांच सभाएं और होनी है। इस तरह इस चुनाव में उनकी कुल 13 सभाएं होंगी। प्रधानमंत्री ने इस चुनाव में अपनी पहली जनसभा 24 अक्तूबर को समस्तीपुर में की थी। पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के समस्तीपुर स्थित गांव में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद अपनी सभा की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की थी। मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 12 जनसभाएं की थीं।

हिंदी हिन्दुस...