पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सहयोग नर्सिंग होम में विशेष हवन और पूजन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व प्रसिद्ध सर्जन एवं समाजसेवी डॉ. संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु एवं भारत की निरंतर प्रगति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से पूर्णिया का एयरपोर्ट सपना साकार हुआ है। अब सीमांचल के लोग हवाई यात्रा का लाभ उठा पाएंगे, जिससे यहां के व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में एयरपोर्ट के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाओ...