बदायूं, मई 13 -- कादरचौक थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गौरामई गांव के रहने वाले शानू खान ने अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री की एक अभद्र पोस्ट शेयर की, जिससे रोष फैल गया। घटना 11 मई की शाम करीब 6.10 बजे की है, जब कुछ लोगों ने थाना कादरचौक पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि इस पोस्ट से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद एसआई कमलेश सिंह ने शानू खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को आपत्तिजनक पोस्ट की वीडियो क्लिप पेन ड्राइव में साक्ष्य के तौर पर सौंपी गई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक का कहना है आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्ट की तकनीकी जांच कराई जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...