मऊ, अगस्त 20 -- पहसा (मऊ)। प्रधानमंत्री की तस्वीर का अपमान करने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आते ही सनसनी फैल गई। घटना के बाबत भाजपा के ब्लाक महामंत्री ने हलधरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। भारतीय जनता पार्टी के ब्लाक महामंत्री संतोष कुमार सिंह ने हलधरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के मढैली बढ़नपुरा ग्राम पंचायत निवासी अमित कुमार राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर का अपमान किया है। साथ ही हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करते हुए सोशल मीडियो अकाउंट पर पोस्ट किया है। आरोपित के इस कृत्य और पोस्ट से आमजन की भावनाएं आहत हु...