नई दिल्ली, अगस्त 20 -- सीआईसी ने दिया है पीएम की डिग्री की जानकारी साझा करने का आदेश डीयू प्रशासन ने सूचना आयोग के आदेश को हाईकोर्ट में दी है चुनौती नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़ी याचिका पर अपना फैसला टाल दिया। इस याचिका में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के डिग्री सार्वजनिक करने के आदेश को चुनौती दी गई है। सीआईसी ने प्रधानमंत्री की स्नातक की डिग्री की जानकारी सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की अदालत को इस मामले में बुधवार दोपहर फैसला सुनाना था। लेकिन पीठ सुनवाई नहीं कर पाई। अब यह फैसला 25 अगस्त को सुनाए जाने की संभावना है। इस मामले में बहस के समय डीयू की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि सीआईसी का आदेश रद्द किया...