पूर्णिया, सितम्बर 8 -- कसबा, एक संवाददाता। मंडी की नगरी गुलाबबाग स्थित शीशाबाड़ी में आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से जुटा हुआ है। जनसभा स्थल को पूरी तरह अपग्रेड और सज-धज कर दो लाख से अधिक की भारी तादाद में आने वाले लोगों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है। सभा स्थल पर कुल पांच बड़े हैंगर का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य सोनपुर से आए टेंट कारिगरों द्वारा युद्धस्तर पर अंतिम चरण में पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा सभा स्थल के आसपास के सभी कच्चे और पक्के रास्तों को दुरूस्त करने का कार्य भी जोरों-शोरों से चल रहा है। सड़क कालीकरण का कार्य, मार्ग प्रशस्त करने की प्रक्रिया और हेलीपैड का निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है। सभा स्थल से उत्तर-पूर्व दिशा में हेल...