छपरा, जून 17 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी कर बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा को देखते हुए स्नातक तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथि में बदलाव किया गया है। पत्र के अनुसार, 20 जून 2025 को सीवान जिले के प्रखण्ड- पंचरुखी के ग्राम- जसौली में प्रधानमंत्री की जनसभा निर्धारित है। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी, सीवान द्वारा 14 जून को जारी आदेश के आलोक में विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। जनसभा के कारण 20 जून को प्रस्तावित सीबीसीएस स्नातक तृतीय सेमेस्टर परीक्षा (सत्र 2023-2027) अब 23 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्र एवं समय पर ही आयोजित होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति की अनुमति स...