संभल, मई 13 -- सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में भारत के प्रधानमंत्री की पाक के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ अपमानजनक तस्वीर शेयर करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि फेसबुक पर गुडडू वेग ने पाकिस्तान के समर्थन में अपनी आईडी से मासूम पाशा द्वारा डाली गई भारत के प्रधानमंत्री की पूर्व पाक के प्रधानमंत्री के साथ आपत्तिजनक फोटो शेयर की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी की पहचान गुडडू वेग निवासी गांव अकबरपुर कोतवाली बहजोई के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार को उप निरीक्षक आकाश कुमार ने अकबरपुर-मझौला रोड से आरोपी गुडडू वेग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...