बिजनौर, जनवरी 29 -- नेशनल मेट्रोलॉजिकल ओलंपियाड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एकमात्र स्कूल माडर्न एरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 11वीं के छात्र आरव चौधरी, आयत नाज व मोनेन्दर सिंह क्रमशः उत्तर प्रदेश में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 9वीं के छात्र मोहम्मद साद शेख द्वितीय स्टेट टॉपर बने। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट, केंद्र सरकार की ओर से 15 दिसंबर को नेशनल मेट्रोलॉजिकल ओलंपियाड का आयोजन भारत मंडपम में किया गया था। इस गरिमामय अवसर के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। इस अवसर पर विश्व मौसम विभाग की अध्यक्षा सेलेस्टे साउल भी मौजूद रही। इसमें भारत के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी व प्राइवेट स्कूल के 8, 9 व 11वीं के लाखों छात्रों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से हर क्लास से...