मुरादाबाद, अगस्त 16 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्रों को खोजने के लिए कृषि विभाग अभियान चलाएगा। 20 वीं किश्त में 2.65 लाख कृषकों के खाते में 53 करोड़ रुपये आये हैं, जबकि अभी तक कुल 3,42,516 कृषकों के खाते में 991.92 करोड़ रुपये आये हैं। उप निदेशक कृषि संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि पात्र कृषकों के खाते में प्रति किश्त 2,000 रुपये की दर से एक वर्ष की तीन किश्तों मे प्रति वर्ष 6,000 रुपये आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...