सिमडेगा, नवम्बर 19 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त बुधवार को जारी की गई। इसी अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा प्रखंड के पबुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न पंचायतों से लगभग 300 किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पीएम किसान योजना से मिलने वाले लाभों और उसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान परिवार को प्रति वर्ष 6,000 रु की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह राशि 2,000 रु की तीन किश्तों में सीधे किसानों को प्रदान की जाती है। पैसा किसान के आधार से जुड़े बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है। जिससे पारदर्शिता और तेजी सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य रबी और खरीफ सीज...