पीलीभीत, अगस्त 3 -- कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करने के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें किसानों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जनपद के किसानों के खाते में धनराशि की किश्त भेजी गई। पूरनपुर, बीसलपुर, कलीनगर अमरिया और जहानाबाद क्षेत्रों में भी आयोजन कर प्रसारण दिखाया गया। पीएम किसान उत्सव दिवस का सीधा प्रसारण जनपद में जनपद स्तर, ब्लाक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर दिखाया गया। किश्त हस्तांतरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह रहे। इस उत्सव में किसानों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, राज्यमंत्री के प्रतिनिधि चमकौर सिंह, डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रतिभाग किया। जनपद के सभी सा...