देवघर, जून 4 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और अब ठगों ने छात्र-छात्राओं को भी अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के जलसार मोहल्ले निवासी एक बी.एड की पढ़ाई कर रही छात्रा मालती कुमारी से 44,500 रुपये की ठगी कर ली गई। इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि सोवार को अचानक उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति की वीडियो कॉल आई। कॉल पर सामने वाले ने खुद को कृषि विभाग से जुड़ा अधिकारी बताया और 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उसके खाते में पैसे भेजे जाने की बात कही। युवक ने खुद को भरोसेमंद साबित करने के लिए कृषि विभाग का कार्यालय और सरकारी बोर्ड भी वीडियो कॉल पर दिखाया। इसके बाद उसने मालती से उसका बै...