रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण न हो पाने की समस्या को लेकर सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि जनवरी 2025 से पोर्टल में हुए बदलाव के बाद पंजीकरण में दिक्कतें आ रही हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार केवल उन्हीं किसानों का पंजीकरण होगा, जिनके नाम विरासत में जमीन आई हो और वे माता या पिता का आधार कार्ड प्रस्तुत करें। कई किसानों के परिजनों का निधन 2014 से पहले हो चुका है, जब आधार कार्ड नहीं बने थे, जिससे उन्हें कठिनाई हो रही है। इसके अलावा 2019 से पूर्व रजिस्टर्ड भूमि धारकों को ही योजना का लाभ मिल रहा है। 2019 के बाद खरीदी गई रजिस्टर्ड जमीन पर भी किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए नाराज...