रामपुर, मई 30 -- जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी ने कहा प्रधानमंत्री किसानों के सच्चे हमदर्द हैं। संवाद के दौरान उन्होंने गरीबों मजदूरों और किसानों से सरकार की तमाम हितकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। विकासखंड क्षेत्र के बैंजनी गांव में गुरुवार को चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने किसानों से संवाद किया।उन्होंने कहा सरकार देश के डेढ़ करोड़ किसानों के साथ सीधा संवाद कर वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने को सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसानों के सच्चे हमदर्द हैं और उनके नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देश के मजदूर गरीब और किसानों का विशेष ध्यान रख रही है। प्रधानमंत्री के प्रयास से देश के तमाम किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया ...