देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ व कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन, व खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 2100 से अधिक परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन व शिलान्यास का सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केवीके देवघर में कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण देखने व सुनने के लिए जिले के सभी प्रखंडों से करीब 450 किसानों ने भाग लिया। मौके पर केवीके देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा ने केंद्र द्वारा किए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं प्रणालियों से सबों को अवगत कराया और कार्यक्रम के उद्येश्य पर भी प्रकाश डाला। उन्हो...