रांची, सितम्बर 28 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत ठाकुर मंडल में किसान संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निलय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राम के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, उपाध्यक्ष राजेश कुशवाहा शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 300 किसानों को सम्मानित किया गया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि को आधुनिक तथा लाभकारी बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न...