लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में तंज कसा कि नाकाम इरादे वालों, सोच बदलो! चौधरी ने कहा कि आज जब दुनिया और समस्त भारतवर्ष प्रधानमंत्री एवं राष्ट्र के साथ खड़ा है तो कांग्रेस और उनकी आईटी सेल प्रधानमंत्री के विरोध में उतर गई हैं। उन्होंने कहा कि आज जब विपक्ष के पास सरकार के साथ खड़े होकर देश की शक्ति बनने का समय है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसे समय में भी कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन प्रधानमंत्री का विरोध करके राष्ट्र के विरोध में वातावरण तैयार करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिल्कुल न भूले कि प्रधानमंत्री ने संपूर्ण दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है। प्रदेश भाजपा अध्य...