रांची, जुलाई 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर मोदी सरकार 11 वर्षों में 16 रोजगार मेला आयोजित कर 20 लाख भी रोजगार नहीं दे पाई। मोदी सरकार रोजगार सृजन के बजाय लगातार देश का ध्यान भटकाने में जुटी रहती है। देश में स्थिति इतनी खराब है कि युवा रोजगार के तलाश में विदेश जाने का मजबूर हो रहे हैं। आज युवा बेरोजगारी से हताश और निराश है। कहा, देश में 42.06 फीसदी से ज्यादा स्नातक रोजगार के लिए योग्य हैं, जबकि 57.04 फीसदी को काम ही नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और प्रधानमंत्री इस प्रकार के मेले का आयोजन कर इन युवाओं के जले पर नमक छिड़क रहे हैं जो 11 वर्षों से नौकरी पाने को बेताब हैं। उन्होंने कहा कि देश मे...