बदायूं, सितम्बर 12 -- अलापुर। क्षेत्र में प्रधानमंत्री समेत अन्य महानुभावों का पोस्टर सड़क पर रखकर अपमानित करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव आमगांव के रहने वाले शिकायतकर्ता आर्यन पटेल ने पुलिस को तहरीर दी कि नौ सितंबर को इंस्टाग्राम पर रिहान उर्फ बासिव पुत्र रजि अहमद ने भड़काऊ स्टेटस डाला, जिसमें प्रधानमंत्री का पोस्टर पैरों से अपमानित होते दिखाया गया। आर्यन पटेल ने बताया कि जब उसने आरोपी से पोस्ट हटाने की बात की तो आरोपी ने गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आर्यन पटेल की तहरीर पर रिहान उर्फ बासिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अपमानजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।...