पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 15 सितंबर को सीमांचल के पूर्णिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की जनता को एक नई दिशा और विकास के संकल्प के साथ संबोधित करेंगे। प्रदेश महामंत्री व पूर्व एमएलसी राधा मोहन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी और प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्णिया दौरा बिहार के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। उनके नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह दौरा न केवल सीमांचल बल्कि पूरे बिहार के लिए प्रेरणादायी होगा। एनडीए के साथ कदम से कदम मिलाकर बिहार की जनता विकास और समृद्धि की ओर बढ़ेगी...