हरिद्वार, सितम्बर 19 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह अभियान महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर चल रहा है। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ग्राम जियापोता में केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून की ओर से आयोजित चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता अभियान के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कुपोषण मुक्त भारत का संकल्प लिया है। महिलाओं और बच्चों की सेहत को लेकर जो प्रयास किए जा रहे हैं, उससे आने वाले समय में एक स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण होगा। उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटकर उनका उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...