कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज कोडरमा रेलवे परिसर के निकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन एवं कार्यकलापों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोडरमा सांसद एवं भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस अवसर पर कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव और बरकट्ठा विधायक अमित यादव भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक नितेश चंद्रवंशी ने किया। उद्घाटन के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। बचपन से लेकर वर्तमान तक उनके जीवन के हर पहलू को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन सेवा और राष्ट्र के प्र...