हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- हल्द्वानी। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्तूबर गांधी जयंती तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को कुमाऊं संभाग कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की। जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इस अभियान को प्रत्येक मंडल और बूथ स्तर पर उत्साहपूर्वक लागू करें। मुख्य वक्ता प्रदेश सह-संयोजक गुंजन सुखीजा ने दो अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। बताया कि 17 सितंबर को जिला स्तर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जबकि जिला और सामुदायिक केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। वरिष्ठ नागरिकों के साथ प्रबुद्ध संवाद सत्र भी आयोजित होंगे। युवा मोर्चा की ओर...