मुंगेर, दिसम्बर 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता मूल रूप से शेखपुरा जिले के अबगिल गांव से सम्बन्ध रखने वाले रितुराज के पिता शैलेश कुमार का 64 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया। शैलेश कुमार लंबे समय से अस्वस्थ थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रितुराज और उनके बड़े भाई पीयूष को अपने शोक संदेश में कहा है कि शैलेश कुमार ने शिक्षक के रूप में लंबे समय तक युवाओं का मार्गदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने साहित्य से शैलेश कुमार के लगाव को भी याद किया। अपने भावपूर्ण संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिता का स्नेह और आशीर्वाद जीवन की अनमोल निधि होती है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों और शुभ चिंतकों को हिम्मत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...