गोरखपुर, अगस्त 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में छात्रों के बीच हुआ विवाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। इस मामले में पीड़ित छात्र जितेंद्र भाटी ने बीते पांच अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय में ईमेल कर शिकायत दर्ज कराई है। खास बात यह है कि पीएम कार्यालय से शिकायत दर्ज होने का संदेश भी छात्र को प्राप्त हो गया है। एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र जितेंद्र भाटी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में सहपाठियों पर मारपीट करने और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर और 30 नवंबर 2024 को मुझे पीटा गया था। इसमें एमबीबीएस 2020 और 2021 बैच के छात्र शामिल रहें। हमलावर छात्रों के हाथों में बैट, स्टंप, हॉकी, डंडा, लोहे का रॉड, बीयर की बोतल थी। इस मामले में पुलिस से शि...