भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सामाजिक संस्था नागरिक विकास समिति ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का आमंत्रण लोगों को दिया है। अल्पसंख्यक मोहल्ले व व्यवसायियों के बीच 24 को हवाई अड्डा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण, सलाहकार मो. जियाउर रहमान, सचिव सत्यनारायण प्रसाद सहित कई कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आम लोगों को सभा में भाग लेने का न्योता दिया। उनलोगों ने कहा कि नए व पुराने एयरपोर्ट चालू, विक्रमशिला महाविहार, इंडस्ट्रियल पार्क एवं रेलवे सहित कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री जन आकांक्षाओं की अनुरूप महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...