वाराणसी, जुलाई 16 -- सारनाथ, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी काशी दौरे में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के सोवारिग्पा अस्पताल का लोकार्पण कर सकते हैं। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को परिसर का दौरा करके यहां के व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। इससे पहले बुधवार को डीएम सत्येंद्र कुमार संस्थान में पहुंचे और निरीक्षण के बाद जरूरी निर्देश दिए। दिन में करीब 11 बजे संस्थान पहुंचे जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के एक्सईएन को 28 जुलाई तक हर हाल में बिजली का काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षण संस्थान के अधिकारियों से कहा कि 28 जुलाई तक सभी तैयारियों का वीडियो पीएमओ को उपलब्ध करा दें। इसके बाद संस्कृति मंत्रालय सचिव विवेक अग्रवाल, भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक यदुवीर स...