गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। कविनगर रामलीला मैदान में बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस दौरान सत्ता और विपक्ष के कई बड़े नेताओं समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी पत्र के माध्यम से राजपाल त्यागी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपाल त्यागी के विधायक पुत्र अजीतपाल त्यागी को भेज शोक संदेश में उनके पिता के योगदान की सराहना की। पत्र में लिखा है कि राजपाल त्यागी जमीन से जुड़े लोकप्रिय नेता थे। राजपाल त्यागी ने सार्वजनिक दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में लिखा है...