मऊ, सितम्बर 12 -- मऊ। जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा नेता राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। पत्र के माध्यम से बताया कि यदि पति-पत्नी लाभार्थी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि पाते हैं तो इनमें से एक लाभार्थी किसान को किसान सम्मान निधि का पैसा वापस करने का आदेश हुआ है। जबकि यह योजना किसानों के कल्याण के लिए लागू की गई थी। पत्र के माध्यम से मांग किया कि किसान सम्मान निधि की स्वीकृति जिन अधिकारियों ने किया उस अधिकारी से और कर्मचारी से इस धनराशि की वसूली किया जाना न्याय संगत है। मांग किया कि लाभार्थी किसानों से इस धनराशि की वसूली नहीं किया जाए। अच्छा तो यही होगा कि पति-पत्नी लाभार्थी किसानों में से किसी एक को आगे की प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि नहीं भेजा जा...