हापुड़, अगस्त 19 -- नगर में बस अड्डा चौकी के पास स्थित पिलर नंबर 57 पर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी का पोस्टर किसी ने दीवार पर चस्पा कर दिया। किसी ने पोस्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पोस्टर में मोदी योगी आप बेईमान है, या आपकी पुलिस सजा तो सभी जो मिलेगी। जगत पिता जगत गुरु धरती पर अंत हर बुराई का भगवान के हाथों ईशान एक फूल है। नशा बंद करो, अच्छा बना दो सभी लोगों को राजा राम कृष्ण धाम लिखा हुआ था। वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों ने यह हरकत की है। पुलिस को मौके पर पहुंचकर पोस्टर को हटा दिया था। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी ह...