आगरा, जून 11 -- हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलित जनमंच के अधिवक्ताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री और केंद्रीय कानून मंत्री की बुद्धि-शुद्धि के लिए दीवानी परिसर में हवन किया। यज्ञ में विधि विधान से पूर्ण आहुति दी गई। ईश्वर से प्रार्थना की गई वह उन्हें सदबुद्धि प्रदान करें। जिससे आगरा में जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो सके। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 जून को सभी अधिवक्ता संगठनों और जनमंच की कोर कमेटी की बैठक सामाजिक संगठनों के साथ आयोजित की जाएगी। जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी। विगत दिनों केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा हाईकोर्ट बेंच को लेकर दिए गए बयान से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। कार्यक्रम में अधिवक्ता चौ. अजय सिंह, हृदेश कुमार यादव, चौ. हरदयाल सिंह, सत्येंद्र कुमार यादव, सुरेंद...