नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नवरात्रि पर वस्तु एवं सेवाकर यानी जीएसटी में कटौती के साथ जीएसटी बचत उत्सव के साथ सरकार ने नारी शक्ति को भी बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने नवरात्रि के शुभारंभ के साथ 25 लाख प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर उज्ज्वला परिवार से जुड़ने वाली हमारी सभी माताओं बहनों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से ना सिर्फ इस पावन पर्व पर महिलाओं को नई खुशी मिलेगी, बल्कि नारी शक्तिकरण के हमारे संकल्पों को भी और मजबूती मिलेगी। इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्रकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नवरात्रि के शुभारंभ के साथ निशुल्क 25 लाख नए प्रध...