कुशीनगर, फरवरी 13 -- कुशीनगर। जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल 3 लाख 17 हजार 140 महिला लाभार्थी हैं, जिन्हें प्रति वर्ष 2 निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर का लाभ दिया जाता है। इसमें करीब 17 सौ ऐसे लाभार्थियों का मामला सामने आया है, जो योजना के तहत सिलेण्डर तो ले लिये हैं लेकिन आज तक एक भी सिलेण्डर को भरवाया ही नहीं है। इन सभी ने अपने खाते से आधार सीडिंग व ई-केवाईसी तक नहीं करायी है। बीते दिनों सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लेकर डीएसओ कृष्ण गोपाल पांडेय व डीएनओ सुशील वर्मा के साथ समीक्षा बैठक की थी। उन्हें बताया गया कि जिले में कुल 3 लाख 17 हजार 140 महिला लाथार्थी हैं। इसमें करीब 80 प्रतिशत लाभार्थियों ने रसोई गैस भरवाकर योजना का लाभ उठाया तथा खाते से आधार सीडिंग व ई-केवाईसी भी कराया है। बैठक के दौरान ये भी माम...