सीतापुर, मई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना फेज-2 प्रारम्भ हो गई है। ऐसे में स्नातक, डिप्लोमाधारक, आईटीआई, इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल के पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों का रजिस्टेªशन कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जनपद के समस्त स्नातक, डिप्लोमाधारक, आईटीआई, इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल के पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि केंद्र भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना फेज-2 की अन्तिम तिथि तक अपना रजिस्टेªशन कराकर योजना का लाभ उठाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...