गुड़गांव, अक्टूबर 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष जनकल्याण, पारदर्शिता और तीव्र विकास की दिशा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रदेश सरकार ने विकास, सुशासन और सेवा के सिद्धांतों को धरातल पर उतारते हुए हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। राव नरबीर सिंह सेक्टर-44 स्थित अप्रैल हाउस में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जन विश्वास - जन विकास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। संकल्प पत्र के 46 वादे पूरे, 158 पर तेज़ी से काम कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने ज़ोर देकर कह...