पीलीभीत, मार्च 29 -- जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए जरूरतमंद परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की टीम को लगाया गया है। आवास सर्वे की मॉनीटरिंग करने की अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। बेहतर मॉनीटरिंग की वजह से जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे 83104 परिवारों का हो चुका है, जो प्रदेश सूची में 17वें स्थान पर जनपद है। इस सर्वे को निचले स्तर तक पहुंचाएं जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक बेघर को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्रदान किए जाने का प्राविधान है। इसके लिए निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा करना होता है। सरकार ने प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को आवास प्रदान करने के लिए सर्वे शुरू कराया था। गांव-गांव पहुंचकर सर्वे टीम परिवार का डाटा जुटा रही है। कोई भी परिवार आवास स...