पूर्णिया, अगस्त 30 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी है। इसी को लेकर वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार उर्फ बंटू ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री को आवेदन देकर समस्या के समाधान की मांग की है। पार्षद ने अपने आवेदन में कहा है कि पहले यह क्षेत्र वार्ड नंबर एक से नौ तक बरेटा पंचायत में आता था। लेकिन कसबा नगर परिषद बनने के बाद बरेटा पंचायत नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हो गया। इसके बावजूद वार्ड नंबर एक के किसी भी लाभुक को अब तक आवास योजना की पहली किस्त का भुगतान नहीं हुआ है, जबकि अन्य वार्डों में लाभुकों को राशि उपलब्ध करा दी गई है। पार्षद प्रशांत कुमार ने मंत्री से आग्रह किया है कि वार्ड नंबर एक के योग्य लाभुकों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आ...