अररिया, जून 2 -- वार्ड सदस्य सहित उनके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज, छानबीन शुरू फारबिसगंज थाना के अमहारा पंचायत स्थित बलियाडीह गांव की घटना फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र स्थित अमहारा पंचायत के बलियाडीह में आवास लाभुक के घर पर हमला कर मारपीट करते हुए प्रथम किस्त की 20 हजार नगदी सहित अन्य सामानों की लूटपाट करने का मामला सामने आया है। खास बात ये कि मारपीट व लूटपाट का आरोप गांव के ही वार्ड सदस्य व उनके परिजनों पर लगा है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। हालांकि पीड़िता ने पहले स्थानीय थाने में गुहार लगाई और जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो एसपी कार्यालय में शिकातय की। इसके बाद प्राथमिकी की कार्रवाई हुई। पीड़ित लाभुक छुतरनियां देवी पति फतेहचंद थनदार अमहारा पंचायत के वार्ड आठ के बलियाडीह का निवासी हैं। पीड़ित...