मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली का बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है। जिले में अभी आवास योजना के लाभुकों के सत्यापन को अभियान चल रहा है। प्रत्येक लाभुक के स्थल का रोजगार सेवक से सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए लाभुक के झोंपड़ीनुमा आवास के सामने उनकी तस्वीर ली जाती है और जमीन के खाता खेसरा का मिलान कर रोजगार सेवक रिपोर्ट देते हैं। रिपोर्ट पक्ष में देने के लिए लाभुकों से पांच हजार रुपये की अवैध वसूली का खेल चल रहा है। जिले के साहेबगंज की राजेपुर पंचायत में लाभुकों से पांच हजार रुपये तक की वसूली का खुलासा हुआ है। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर साहेबगंज बीडीओ के प्रतिवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में आवास योजना में घूसखोरी को लेकर बीडीओ और थ...