पूर्णिया, अगस्त 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादादाता। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लोकसभा में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक अतारांकित प्रश्न के माध्यम से सवाल उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-जी) के तहत लाभार्थियों के चयन में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और पारदर्शिता की कमी जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया और सरकार से इसका जवाब मांगा। सांसद ने अपने प्रश्न में केंद्र सरकार से पूछा कि क्या पीएमएवाई-जी के तहत पारदर्शिता की कमी के कारण भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं? उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों के चयन में व्यापक स्तर पर रिश्वत और कमीशन की मांग की जा रही है, जिससे गरीब और ज़रूरतमंद परिवार योजना के लाभ से वंचित रह...