गाजियाबाद, जनवरी 3 -- गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में पिछले छह साल से फ्लैट आवंटियों का इंतजार खत्म हो गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने फ्लैट की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अगले सप्ताह से इन्हें कब्जा पत्र दिया जाएगा। गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत जीडीए के पांच प्रोजेक्ट हैं। इनमें 3,496 फ्लैट बने हैं। प्राधिकरण का वर्ष 2018 में सबसे पहला प्रोजेक्ट मधुबन बापूधाम में शुरू हुआ था, जिसमें 856 फ्लैट बने हैं। करीब 5 साल पूर्व ही ड्रॉ के जरिये आवंटी चयनित हुए थे। इनमें से 548 आवंटियों ने अपनी सभी किस्त जमा करा दीं। अब इन्हीं आवंटियों को फ्लैट पर कब्जा मिल रहा है। साथ ही आवंटियों से रुकी हुई किस्त जमा कराने को भी कहा जा रहा है, ताकि उन्हें फ्लैट देने की प...