फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 5 -- कायमगंज, संवाददाता नगर पंचायत कंपिल के सभासदों व भारी संख्या में वाशिंदो ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में धांधली का आरोप लगाते हुए नई टीम से जांच की मांग की। सूचना कर विधायक, एडीएम, मौके कर पहुंचे और उनकी पीड़ा सुनी। उन्होंने नई टीम गठन का आश्वासन दिया और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पंचायत कंपिल में अपात्र लोगों को आवास दिए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कई सभासद और भारी संख्या में महिला, पुरुष तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। नगर पंचायत के सभासदों ने कहा 2 अप्रैल को उन लोगों के द्वारा जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने आवास योजना की जांच के लिए एक नई टीम का गठन किया था। सभासदों का आरोप था क...