महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में भारी अनियमितता के आरोपों को लेकर फरेंदा तहसील के ग्राम सभा मिश्रौलिया के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि योजना के अंतर्गत की गई जांच में अपात्रों को पैसा लेकर लाभ पहुंचाया गया, जबकि कई जरूरतमंद पात्र परिवारों को जानबूझकर सूची से बाहर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पक्षपातपूर्ण जांच की गई है। कई गरीब परिवार जिनके पास केवल झोपड़ी या कच्चा मकान है, उनके मकानों की तस्वीरें आवास प्लस वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गईं, जिससे वे पात्र होते हुए भी योजना से वंचित रह गए। ग्रामीण दशरथ, बृजेश यादव, रामबेलास, कुबेर, मीरा, सरोज, विजय, कमलावती, सुराती, राम मुरारी और गेना देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि पंचायत सचिव की द्विती...