शाहजहांपुर, मार्च 3 -- ददरौल, संवाददाता। ग्राम पंचायत चौढेरा भावलखेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे खाली पड़ी दूसरे की जमीन को दिखाकर अपात्रों को दी गई कालोनियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान,सचिव और रोजगार सेवक की मिलीभगत से पात्रता सर्वे में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। 25 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायत सदस्य रामनिवास ने मुख्य विकास अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि आवास योजना का लाभ अपात्र लोगों को दिया जा रहा है, जबकि वास्तविक जरूरतमंदों को सूची से बाहर रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पहले से ही पक्के मकान बने हुए हैं, उनकी खाली जमीन को दर्शाकर उन्हें लाभार्थी बना दिया गया। जबकि जिनके पास रहने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। उनका सर्वे तक नहीं किया गया। शिकायतकर्ता...